बागेश्वर:जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में थिएटर इन एजुकेशन की कार्यशाला आयोजित

ख़बर शेयर करें

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में थिएटर इन एजुकेशन की कार्यशाला के चतुर्थ दिवस के अवसर पर निदेशक अकादमिक शोध एवम प्रशिक्षण, उत्तराखंड श्री राकेश कुँवर ने कार्यशाला को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसाओं के अनुरूप बताते हुए डायट बागेश्वर को थियेटर कार्यशाला की प्रशंसा की।प्राचार्य डॉ शैलेन्द्र धपोला ने समस्त आगन्तुकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया । समन्वयक डॉ प्रेम सिंह मावड़ी ने कार्यशाला की रूपरेखा एवम उद्देश्य निदेशक के समक्ष विस्तार से रखे। उत्तराखंड राज्य गीत के लेखक हेमंत विष्ट ने विस्तार से बताया कि की हम किस प्रकार रचनात्मकता के साथ वच्चों से आप जुड़ सकते है और उनके अनुभवों को परिष्कृत किया जाय। एक योग्य शिक्षक का उच्चारण ठीक होना चाहिए ,उसके शब्द स्पष्ट होने चाहिए इन बिंदुओं को लेकर निदेशक महोदय ने प्रतिभागियों के बीच चर्चा की।
डीएलएड प्रशिक्षु ने उत्तराखंड राज्य गीत एवम वाइस एन्ड स्पीच के कौशलों का प्रदर्शन किया।
सभागार में समस्त डायट फेकल्टी, उपनिदेशक एस सी ई आर टी प्रदीप रावत, प्रोफेसनल डॉ मोहन विष्ट,जिला शिक्षा अधिकारी पदमेन्द्र सकलानी , खंड शिक्षा अधिकारी मदनमोहन गुरुरानी, रमेश चंद्र मौर्य, उमेद सिंह रावत , प्रसिद्ध जहूर आलम एवम प्राथमिक एवम माध्यमिक के शिक्षक मौजूद रहे।

Ad Ad