बागेश्वर ,उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद यू कॉस्ट देहरादून के तत्वावधान में तृतीय सीमान्त पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन कराया जाएगा

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर ,उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद यू कॉस्ट देहरादून के तत्वावधान में तृतीय सीमान्त पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन कराया जाएगा जिसके लिए मुख्य विषय जलवायु परिवर्तन प्राकृतिक जल संसाधन एवं संरक्षण का एकीकरण :सतत भविष्य के लिए एक मार्ग निर्धारित किया गया है ।महोत्सव के अंतर्गत विज्ञान कविता पाठ हिन्दी एवं क्षेत्रीय भाषा ,विज्ञान कविता पाठ अंग्रेज़ी भाषा ,विज्ञान पर आधारित मॉडल प्रतियोगिता ,विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व विज्ञान पर आधारित नाटक प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर तथा सीनियर स्तर पर किया जाएगा ।विकास खंड कपकोट ,विकासखंड गरूड़ तथा विकास खंड बागेश्वर का ब्लॉक स्तरीय आयोजन क्रमश: राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उत्तरोड़ा ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुरडा तथा विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडल सेरा मैं दिनांक पाँच अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा ।जनपद स्तरीय आयोजन 15 अक्टूबर को विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में आयोजित किया जाएगा ।सीमान्त पर्वतीय जनपदों के दूरस्थ विद्यालयों के छात्र छात्राओं को भी विज्ञान विषय के प्रति उनकी रुचि उत्पन्न करने ,विज्ञान के प्रति समझ विकसित करने के उद्देश्य से यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रोफ़ेसर डॉक्टर दुर्गेश पंत के निर्देशन में सीमान्त पर्वतीय जनपद विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। राज्य समन्वयक डॉक्टर नवीन जोशी वैज्ञानिक अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तर का आयोजन आगामी पाँच छह नवंबर को जनपद पिथौरागढ़ में कराया जाएगा ।जनपद समन्वयक दीप चंद्र जोशी प्रधानाचार्य ने सभी विद्यालयों के छात्र – छात्राओं को विकासखंड स्तरीय आयोजन में प्रतिभाग कराने का अनुरोध किया है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित 40 बाल वैज्ञानिक राज्य स्तरीय आयोजन में प्रतिभाग करेंगे।

Ad