बागेश्वर:ईमानदारी की मिशाल पेश की विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज की इस छात्रा ने
विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा बागेश्वर कक्षा 12 D की छात्रा भावना परिहार ईमानदारी की मिशाल पेश कर बड़ा संदेश देने का काम किया है बीते रोज छात्रा भावना प्रातः विद्यालय की ओर आ रही थी सरयू पुल के पास छात्रा को सड़क में एक एंड्राइड मोबाइल मिला। छात्रा उस मोबाइल को लेकर के विद्यालय में आई अवगत करते हुएअपने क्लास टीचर विनोद कांडपाल को दिया। प्रधानाचार्य ए.एस. तोपाल द्वारा बताया गया कि कांडपाल जी प्रवक्ता रसायन विज्ञान मोबाइल को मेरे पास लेकर के आए। थोड़ी देर में मोबाइल पर कॉल आती है कॉल रिसीव करने से जानकारी मिली कि एसबीआई ब्रांच मैनेजर गरुड़ का यह खोया हुआ मोबाइल है। उनको हमने विद्यालय में बुलाया। प्रबंधक एसबीआई ने उन्होंने बताया कि मैं कल रात को बैंक से ड्यूटी करके आ रहा था सरयू पुल के पास मेरी बाइक खराब हो गई थी बाइक ठीक करने के समय मेरा मोबाइल वहां पर गिर गया था। उनको भी इसका ध्यान नहीं रहा घर आने पर वह बहुत परेशान थे। उन्होंने अपने बैंक के सहकर्मियों से भी पूछताछ की कहीं मोबाइल बैंक में ही तो नहीं छूट गया लेकिन मोबाइल का पता नहीं चला। मोबाइल पा करके बैंक मैनेजर बहुत गदगद हुए उन्होंने कहा कि मुझे आशा नहीं थी कि मुझे मोबाइल मिलेगा। बालिका की ईमानदारी के लिए उन्होंने बालिका को ₹500 पारितोषिक भी दिया।और छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की छात्रा द्वारा दिया गया ईमानदारी का ये संदेश वाकई काबिले तारीफ है।वहीं छात्रा की मिशाल प्रधानाचार्य ए.एस. तोपाल ने कहा कि
वास्तव में बालिका ने आज विद्या भारती द्वारा पढ़ाई जाने वाले पांच केंद्रीय आधारभूत विषयों में से नैतिक शिक्षा विषय का परिचय देते हुए हम सबको गौरवान्वित किया है। मैं छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।