बागेश्वर:त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव जिला निर्वाचन अधिकारी आकांक्षा कोड़े ने जिले के तीनों विकासखंडों के लिए नोडल और प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी आकांक्षा कोड़े ने जिले के तीनों विकासखंडों के लिए नोडल और प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। कार्मिक व प्रशिक्षण के लिए जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। यातायात के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अमित कुमार प्रभारी होंगे। खान-पान एवं ईंधन व्यवस्था के लिए जिला पूर्ति अधिकारी गोविंद बल्लभ पांडे को यह कार्यभार दिया गया है। टेंट एवं बैरीकेटिंग के लिए अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग संजय भारती को व्यवस्थाओं का प्रभारी बनाया गया है। आदर्श आचार संहिता के लिए परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण शिल्पी पंत इसकी देखरेख करेंगी। मतदाता सूची, मतपत्र एवं मतपेटी के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी सुंदर लाल को जिम्मेदारी दी गई है। लेखन सामग्री व स्टेशनरी के लिए जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण चंद्र गोस्वामी को इसका प्रभारी बनाया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने नियुक्त सभी अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए उप-चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।

Ad Ad Ad