बागेश्वर त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशीष भटगांई और पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर. घोड़के ने यहां नामांकन केंद्र का स्थलीय निरीक्षण



बागेश्वर त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशीष भटगांई और पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर. घोड़के ने गुरुवार को विकासखंड कार्यालय में बनाए गए नामांकन केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने चुनाव संबंधी सभी व्यवस्थाओं का विस्तार से जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नामांकन पत्रों की बिक्री काउंटर, एआरओ और संबंधित कर्मचारियों की तैनाती, वितरण काउंटर, मतदाता सूची वितरण, मतदान दलों की रवानगी और वापसी स्थल, स्ट्रांग रूम, डिस्पैच स्थल और मतगणना केंद्र की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि संपूर्ण प्रक्रिया समयबद्ध, व्यवस्थित और पारदर्शी रूप से संचालित हो। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया में मतदाताओं और प्रत्याशियों को सहज और सुरक्षित अनुभव प्रदान किया जाए, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर लोगों का विश्वास और मजबूत हो। उन्होंने नामांकन कक्षों में पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी और अग्निशमन यंत्र स्थापित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। साथ ही, नामांकन फार्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज और शपथ पत्रों की गहनता से जांच की जाए ताकि बाद में किसी प्रकार की त्रुटि न हो।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने बीडी पांडे परिसर पहुंचकर स्ट्रांग रूम का भी जायजा लिया और वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने निर्देश दिए कि बैरिकेडिंग व सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी जाए।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय भारती, रिटर्निंग ऑफिसर अनुराग मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



