बागेश्वर: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन प्रेक्षक चंद्र सिंह इमलाल ने मतदान केंद्रों और स्ट्रॉन्ग रूम विकास खंड गरुड़ का किया निरीक्षण



बागेश्वर, त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के प्रेक्षक चंद्र सिंह इमलाल ने मंगलवार को जनपद बागेश्वर के मतदान केंद्रों और स्ट्रॉन्ग रूम विकास खंड गरुड़ का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान, प्रेक्षक ने विकास खंड गरुड़ स्ट्रॉन्ग रूम में जहां मतपेटियों को रखने हेतु पेंट मार्किंग की गई थी अत्यंत सघन पाई गई, इस पर रिटर्निंग ऑफिसर गरुड़ को सभी मतपेटियों को स्ट्रॉन्ग रूम में सुव्यवस्थित ढंग से रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने रा०प्रा०वि० कोटफुलवाड़ी (पूर्वी), रा०प्रा०वि० मन्यूड़ा (पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी) और रा०प्रा०वि० कोटफुलवाड़ी (पश्चिमी) संवेदनशील मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया। जहां समस्त मूलभूत व्यवस्थाएं बिजली, पेयजल, शौचालय, रैंप आदि सही पाई गईं।
मतदान केंद्र मन्यूड़ा में 03 मतदेय स्थल होने के कारण भीड़ होने की संभावना को देखते हुए रिटर्निंग ऑफिसर, पुलिस बल को भीड़ नियंत्रण हेतु अलर्ट रखने के निर्देश दिए गए।
प्रेक्षक ने स्ट्रॉन्ग रूम एवं सामग्री वितरण केंद्र कपकोट का निरीक्षण किया, जहां स्ट्रॉन्ग रूम की समस्त व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। मतदान पूर्ण होने के उपरांत मत पेटी एवं अन्य सामग्री प्राप्त करने एवं स्ट्रॉन्ग रूम में ले जाने के लिए स्थान को सुव्यवस्थित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही मुख्य द्वार से सामग्री प्राप्ति स्थल तक पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए।
प्रेक्षक ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारु और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर सी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एन एस नबियाल, रिटर्निंग ऑफिसर कपकोट, खंड विकास अधिकारी कपकोट, और सहायक नोडल अधिकारी टेंट एवं बैरिकेडिंग गरुड़ उपस्थित थे।



