बागेश्वर: आज आयुष्मान आरोग्य मंदिर रंगदेव, ढोलगांव, धारीडोबा, खातीगाव सानिउडियार एवं आम कर्मीभनार आदि स्थानों पर स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित


बागेश्वर, आज आयुष्मान आरोग्य मंदिर रंगदेव, ढोलगांव, धारीडोबा, खातीगाव सानिउडियार एवं आम कर्मीभनार आदि स्थानों पर स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

इस शिविर में 580 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया। शिविर के दौरान पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। साथ ही गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, शिशुओं का टीकाकरण, एचबी, ब्लड शुगर, बीपी, ऑक्सीजन लेवल, हीमोग्लोबिन, टीबी, कुष्ठ व अन्य रोगों की जांच की गई।

इस अवसर पर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता भी दी गई तथा नियमित जांच और समय पर इलाज के महत्व को समझाया गया। शिविर में निःशुल्क दवा वितरण एवं ए एन सी रजिस्ट्रेशन भी किया गया।
इस अवसर पर सुनीता कोहली, पूजा देवी आदि मौजूद रहीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुमार आदित्य तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 23 सितम्बर 2025 को भी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर हेतु निर्धारित स्थान:
📌प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ख़ंतोली
📌आयुष्मान आरोग्य मंदिर कंधार
📌प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कमेडी देवी
📌आयुष्मान आरोग्य मंदिर भगर तोला
📌प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धिंगारतोला
📌आयुष्मान आरोग्य मंदिर हरसिगबगड


