बागेश्वर: यहां 4 साल के मासूम को घर के आंगन से बाघ उठा ले गया,400 मीटर दूरी मे मिला शरीर



दिनांक 03.05.2025 की सायं ग्राम माणाकभडा पटवारी क्षेत्र रावतसेरा कांडा में नैतिक उम्र लगभग 4 साल पुत्र श्री केशर सिंह को बाघ द्वारा घर से उठा ले जाने की सूचना प्राप्त हुईl
तहसीलदार द्वारा अवगत कराया गया है कि नैतिक उम्र 4 वर्ष पिता का नाम किशोर सिंह ग्राम माणा कभडा पटवारी क्षेत्र रावतसेरा तहसील काण्डा जिला बागेश्वर मे दिनांक 3 मई 2025 को शामः करीब 8.15 pm घर के आगान के पास शौचालय के पास से तेन्दुवा द्वारा उठा कर घर से नीचे गधेरा की तरफ करीब 400 मीटर दूरी मे फैक दिया. गले में दात के निशान व पिछे पीठ में घाव के निशान हैl उक्त ग्राम नियमित पुलिस थाना काण्डा के अतरगत आता है पुलिस पंचनामा की कार्यवाही की गई l
रात्रि में बॉडी को पी एम की कार्यवाई हेतु जिला हॉस्पिटल बागेश्वर हेतु लाया गया l



