बागेश्वर:(दुखद) मिट्टी का भिड़ा ढहने से पिता पुत्र की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर। राजस्व क्षेत्र जखेड़ा के ग्राम बैगाव कलारों में मिट्टी का भिड़ा ढहने से पांच लोग मिट्टी में दब गए। हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई। तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गोशाला निर्माण के लिए खुदाई चल रही थी। घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया ।

रा उप नि जाखेड़ा से प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम-बैगाव कलारों, रा उप नि क्षेत्र जाखेड़ा में 5 ग्रामीणों द्वारा घर के पीछे सुरक्षा दीवार देने का काम किया जा रहा था,अचानक से घर के पीछे भिड़े आ जाने से 2 की मृत्यु हो गई।ये दोनों पिता और पुत्र हैं।इस दर्दनाक हादसे में इस हादसे में 50 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र लाल सिंह तथा उनके पुत्र 23 वर्षीय दर्शन सिंह की दबने से मौत हो गई।36 वर्षीय गोपाल प्रसाद पुत्र बिशन राम, 29 साल के विनोद कुमार पुत्र हिम्मत राम तथा 60 साल के पान सिंह पुत्र जेठा सिंह को बचा लिया गया।उन्हें सीएचसी बैजनाथ ले गए। जहां से उपचार के बाद छुट्टी दे दी है।