बागेश्वर: गोट वैली योजना के अंतर्गत चयनित 100 लाभार्थियों को दिया गया प्रशिक्षण

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर शुक्रवार को विकास खंड कपकोट सभागार में गोट वैली योजना के अंतर्गत चयनित 100 लाभार्थियों को मार्गदर्शन एवं क्षमता विकास हेतु प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख कपकोट गोविंद सिंह दानू ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर लाभार्थियों को पूरी लगन एवं मेहनत से गोट वैली योजना में कार्य कर क्षेत्र का नाम राज्य में प्रथम लाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने पशुपालकों को योजना का समुचित लाभ उठाने का आह्वान किया। विधायक प्रतिनिधि,कपकोट योगेश हरड़िया, ज्येष्ठ प्रमुख हरीश मेहरा द्वारा भी पशुपालकों को संबोधित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(Big news) केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया ट्वीट बागेश्वर पिथौरागढ़ जिले में इस हाईवे के लिए मिले 348 करोड़

जिला विकास अधिकारी संगीता आर्य द्वारा योजना को सफल बनाने हेतु पशुपालकों का आह्वान किया।

प्रशिक्षण में विशेषज्ञ पशु चिकित्साधिकारियों द्वारा पशुपालकों को बकरी पालन के संबंध में विभिन्न विषयों विस्तृत पर जानकारी दी गई । उन्होंने बकरियों के प्रमुख नस्ल, उनके आहार, आवास व्यवस्था, प्रमुख रोग एवं उनका उपचार के साथ ही टीकाकरण आदि विषयों पर जानकारियां दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां स्कूलो के पुनर्निर्माण व मरम्मत के लिए 2 करोड़ बजट स्वीकृत


मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 आर चन्द्रा द्वारा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए योजना को सफल बनाते हुए लाभी उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो भी सहयोग एवं मार्गदर्शन गोट पालकों को चाहिए होगा तो विभाग द्वारा दिया जाएगा। सहायक निबंधक सहकारिता तथा रिप के अधिकारी द्वारा अपने विभागों की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(BIG NEWS) केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट को यहां शिफ्ट करने के लिए दी सैद्धांतिक सहमति
इस अवसर पर उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 कमल पंत, डा0 राजेंद्र चंतोला, डॉ0 सुनीता आर्य, डा0 विनीता आर्य तथा पशुपालक मौजूद थे। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments