बागेश्वर: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को दिया प्रशिक्षण,दोनों विधानसभा को 05 जोन एवं 69 सेक्टर में किया गया विभाजित

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को दिया प्रशिक्षण।

जनपद बागेश्वर के दोनों विधानसभा को 05 जोन एवं 69 सेक्टर में किया गया विभाजित।

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने हेतु नियुक्त जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट को मंगलवार को विकास भवन सभागार में नोडल अधिकारी कार्मिक/ मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी की उपस्थिति में एक दिवसीय सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों, नियमों एवं प्रपत्रों की जानकारी दिए जाने के अतिरिक्त उनकी शंकाओं का मौके पर समाधान किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने नियुक्त सभी मजिस्ट्रेट को मतदान से पूर्व अपने-अपने क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण कर मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, फर्नीचर, मतदाता सूची, संचार आदि बुनियादी सुविधाओं की पूरी जानकारी निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।  संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जाए। मतदेय स्थलों पर मोबाइल नेटवर्क सुविधा, पहुंच मार्ग एवं सुगम रास्तों का निरीक्षण किया जाए। उन्होंने आपसी समन्वय से मतदेय स्थलों का अच्छी तरह से निरीक्षण कर मतदेय स्थलों के निकट स्वास्थ्य एवं अन्य जरूरी सुविधाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में होने वाली किसी भी प्रकार की घटना पर पूर्ण निगरानी रखें और तत्काल इसकी सूचना दें।

नोडल अधिकारी प्रशिक्षण/मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन ने नियुक्त सभी मजिस्ट्रेटों को अपने क्षेत्रों में मतदान से पहले, मतदान के दिन और मतदान के बाद मजिस्ट्रेट के कर्तव्य एवं दायित्वों की जानकारी देते हुए अपने क्षेत्रों में आदर्श आचार संहित का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित कराने की जानकारी दी।  उन्होंने सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों को उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण देते हुए उनकी शंकाओं को मौके पर समाधान किया गया।

जनपद के दोनों विधानसभा क्षेत्रों को 05 जोन, 69 सेक्टरों में बांटा गया है।

इस दौरान परियोजना निदेशक शिल्पी पंत समेत जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद थे।

Ad Ad