बागेश्वर: परिवहन व पुलिस विभाग को वाहनों के ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए नियमित छापेमारी करने के निर्देश

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर
उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या ने सडक सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए परिवहन व पुलिस विभाग को वाहनों के ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए नियमित छापेमारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि नशे व वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वालों के खिलाफ भी त्वरित कार्रवार्इ की जाय। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालको व नाबालिगों द्वारा वाहन चालने वालों के खिलाफ नियमित चालान की कार्रवार्इ की जाय। साथ ही विद्यालयों के साथ ही टैक्सी चालकों के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम अधिक से अधिक संचालित किए जाय। उन्होंने एआरटीओ व पुलिस को रात्रि गश्त भी बढाने के निर्देश देते हुए परिवहन व पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर प्रवर्तन करने के निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि पेयजल लाइनों की लीकेज से सडकों को क्षति होती है, इसलिए उन्होंने सड़कों में लीकेज पेयजल लाइनों की मरम्मत करने के साथ ही पेयजल लाइनों को भूमिगत करने के निर्देश र्इर्इ जल संस्थान को दिए।
बैठक के दौरान सचिव सड़क सुरक्षा समिति ने सड़कों पर हटाये गयें अतिक्रमण की स्थिति, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड में की गयी कार्यवाही की जानकारी दी।

    बैठक में उपजिलाधिकारी मोनिका, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, अधि0अभि0 पीएमजीएसवाई वृजेंद्र कुमार, लोनिवि अमित कुमार, जल संस्थान सीएस देवडी, सहायक अभियंता लोनिवि विजेंद्र सिंह मेहरा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रत्नाकर सिंह, समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।  

Ad Ad