बागेश्वर: विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में हरेला पर्व के अवसर पर परिसर में वृक्षारोपण

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर:विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में हरेला पर्व के अवसर पर आज विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न प्रजातियों के औषधीय, शोभा दार तथा फलदार पौधों का रोपण किया गया। श्वेतविलो, अग्नोई, अवोकेडो या मक्खन फल, एरो केरिया ,तुलसी आदि पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में वृक्ष मित्र किशन सिंह मलडा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संजय टम्टा, प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी के अतिरिक्त यूसर्क विज्ञान चेतना केंद्र के छात्र ,एनसीसी कैडेट व एनएसएस स्वयंसेवी उपस्थित थे। इस अवसर पर छात्रों को रोपित पौधों की सुरक्षा व समय-समय पर उसकी निराई गुड़ाई व निगरानी की जिम्मेदारी भी दी गई।

विद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र छात्राओं से अपने अपने घरों के आसपास अथवा यथोचित स्थान पर एक एक पौधा रोपित करने के लिए दायित्व दिया गया है। रोपित पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी छात्रों को दी गई है ।

Ad