बागेश्वर: इंडोर स्टेडियम सूरजकुंड में दो नए वुडन कोर्ट का किया गया उद्घाटन DM अनुराधा पाल व अध्यक्ष जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा,यहां राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का भी होना है आयोजन

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर इंडोर स्टेडियम ,सूरजकुंड बागेश्वर में दो नए वुडन कोर्ट का उद्घाटन जिले जिलाधिकारी श्रीमती अनुराधा पाल, (उपाध्यक्ष स्टेट बैडमिंटन एसोसिशन,उत्तराखंड) व अध्यक्ष जिला बैडमिंटन एसोसिएशन बागेश्वर)के द्वारा किया गया । जिलाधिकारी महोदया स्वयं एक बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और बैडमिंटन के अतिरिक्त अन्य खेलों में भी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुकी हैं। खेलों के प्रति उनके इसी रुझान से खस्ताहाल में पड़े स्थानीय बैडमिंटन हाल की दशा में अभूतपूर्व सुधार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में दो नए कोर्ट भी जिलाधिकारी के प्रयासों से निर्मित किए गए,जिनका आज उद्घाटन किया गया। साथ ही आगामी राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के सफल नियोजन हेतु आवश्यक चर्चा परिचर्चा भी हुई व ऑफिशियल्स हेतु जारी टी शर्ट्स का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर दीपक खेतवाल,तरुण खेतवाल, विपिन कर्नाटक, डॉo हरीश दफौटी,संजय वर्मा, प्रकाश टाकुली, शंकर गाड़िया, महिपाल गढ़िया,भारत रावल आदि मौजूद रहे।


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी आयोजन हमारे छोटे जनपद के लिए बहुत बड़ी ऑपर्च्युनिटी है। इसमें कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी आ रहे हैं जिनके खेल से यहां के युवा बच्चों को नए अनुभव प्राप्त होंगे । हम सभी को मिलकर इस आयोजन को सफल बनाना है।