बागेश्वर: आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को लेकर नोडल अधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने गुरुवार को आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से  सम्पन्न कराए जाने को लेकर नोडल अधिकारियों एवं   मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर मीडिया के साथ जानकारी साझा की। तथा लोकतंत्र के इस महापर्व में मीडिया की अहम भूमिका को बताते हुए सहयोग की अपील की।

       जिला सभागार में आयोजित बैठक में प्रेस प्रतिनिधियों को मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुश्रवण समिति के माध्यम से विज्ञापनों के प्रमाणीकरण एवं पेड न्यूज और उसके प्राविधानों के बारे प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन -2024 के सफल सम्पादन को लेकर मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति का कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर के स्थान कंट्रोल रूम में स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोई भी केबल आपरेटर या टीवी चैनल ऐसे किसी भी विज्ञापन का प्रसारण नहीं करेंगे जो देश के कानून के अनुरूप नहीं है और जो नैतिकता शालीनता और वैचारिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता हो साथ ही ऐसे किसी भी विज्ञापन की अनुमति नहीं दी जायेगी जो किसी वर्ग,जाति,धर्म और राष्ट्रीयता का अपमान करता हो तथा भारतीय संविधान के उपबंध के विरुद्ध हो और लोगों को अपराध के लिए उकसाता हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त प्रसारण ऐजेंसियों,टीवी चैनलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की है कि ये केवल उन्हीं विज्ञापनों का प्रसारण करें जो मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति द्वारा प्रमाणित किए गए हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के बारे में भी मीडिया से जानकारी साझा की। 

   बैठक में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल,एसडीएम मोनिका, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सोन सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रेस प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Ad Ad