बागेश्वर: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा का दबदबा,हाईस्कूल में 9तो 12वीं में 2छात्र मैरिट लिस्ट में

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर :नगर के विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा बागेश्वर का उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला हाईस्कूल में जहां 9छात्र मैरिट लिस्ट में आए तो इंटर में भी 2छात्र मैरिट में रहे ।जिनमे हाईस्कूल में ज्योति जोशी ने 98%अंक प्राप्त कर प्रदेश में पांचवे स्थान में रही तो रोहित चंद्रा 97.2%अंक प्राप्त कर प्रदेश में 9वें स्थान पर रहे वही इंटरमीडिएट में मनमोहित बिष्ट 92.8%अंक प्राप्त कर 22वीं रैंक में रहे तो अभिषेक सिंह 92.4%अंक प्राप्त कर25वीं रैंक में रहे ।

देखिए पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: यहां खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम का औचक निरीक्षण,08 कारोबारकर्ताओं को इसलिए किए गए नोटिस जारी

हाईस्कूल
1.ज्योति जोशी 98% प्रदेश में 5वीं रैंक

2.रोहित चंद्रा 97.2%प्रदेश में 9वीं रैंक

3.निखिल कोरंगा97% 10वीं रैंक

4.ईश्वर चंद्र 96%प्रदेश में 15वीं रैंक

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: जोशीमठ में भू-धंसाव वाले क्षेत्र में विस्थापित लोगों के राहत और पुनर्वास के लिए 02 करोड़ रूपये का चेक सीएम धामी को सौंपा

5.हेमलता 95.8% प्रदेश में 16वीं रैंक

6.मनीष पांडे 95%प्रदेश में 20वीं रैंक

7.शशिकांत 95% प्रदेश में 20वीं रैंक

8.मनमेंद्र नेगी 94.8% प्रदेश में 21वीं रैंक

यह भी पढ़ें 👉  DM वंदना सिंह ने किया कैची धाम क्षेत्र का निरीक्षण, दिए अधिकारियों को यह निर्देश

9.राहुल नगरकोटी 94% प्रदेश में 25वीं रैंक

इंटरमीडिएट

  1. मनमोहित बिष्ट 92.8% प्रदेश में 22वीं रैंक

2.अभिषेक सिंह 92.4% प्रदेश में25वीं रैंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *