बागेश्वर:उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन करेगा 18 जून से 23 जून तक भव्य आयोजन

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर : विश्व ओलंपिक दिवस का आयोजन प्रत्येक वर्ष 23 जून को पुरे‌‌ विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा प्रदेश का सबसे बड़ा और भव्य आयोजन जनपद बागेश्वर में किया जा रहा है। जिला खेल समन्वयक कमलेश तिवारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया जनपद में 18 जून से 23 जून 2024 तक जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन सुबह व सायं किया जाएगा। यह खेल प्रतियोगिताएं जूनियर व ओपन वर्ग की कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, फुटबॉल, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, हैंडबॉल खेल की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, ओलंपिक दिवस के अंतर्गत स्लोगन , पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।इन प्रतियोगिताओं में जो टीमें ,खिलाड़ी व प्रतिभागी भाग लेना चाहते हैं वह अपनी टीमों का रजिस्ट्रेशन खेल विभाग के इंडोर स्टेडियम या खेल प्रतियोगिता प्रभारियो के व्हाटएव नंबर में 17 जून तक करा सकते हैं। इंट्री निशुल्क है। विजेता व उपविजेता टीमो व खिलाडियों को मेडल व ओलंपिक दिवस प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। 23 जून को सुबह आठ बजे नुमाईश खेत से इंडोर स्टेडियम तक जनप्रतिनिधि,अधिकारी गण,जिले के गणमान्य नागरिक, आम जनमानस, खिलाडी, ‌कोच , रैफरी व मीडीयाकर्मी सदभावना दौड व ओलंपिक‌दिवस कार्यक्रम मे भाग लेगें, जिन्हें ओलंपिक टीशर्ट प्रदान किया जाएगा ,उसके पश्चात सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे खिलाडी व टीमो को स्वर्ण व रजत पदक प्रदान किए जाएंगे। उतराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. डीके सिह अपनी टीम के साथ इस आयोजन मे शिरकत करेगें।

खेल प्रभारी-
1- वालीबाल- मनमोहन परिहार- 9410172821
2- बैडमिंटन – विपिन कर्नाटक -9456545723
3- कबड्डी- गणेश धपोला -9410305649
4- हैंडबाल- कुंदन कालकोटी -9528349820
5- बॉक्सिंग- सुंदर गडिया -9411116521
6- फुटबाल- नीरज पांडे -9012957737
7- खो-खो – राजेश कुमार-9927840214
8- ताइक्वांडो- ललित नेगी -8449205852