बागेश्वर:उत्तराखंड श्रम जीवी पत्रकार यूनियन जिला ईकाई बागेश्वर किशन सिंह मलड़ा जिलाध्यक्ष चुना गया।

ख़बर शेयर करें


आज दि0 -08-10-2025 को उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन कि बागेश्वर ईकाई का गठन का कार्यक्रम देवकी लघु वाटिका मण्डलसेरा बागेश्वर में किया हैं। बैठक में बागेश्वर जिला स्तर के कई पत्रकारों ने हिस्सा लिया । बैठक का संचालन वरिष्ठ पत्रकार रमेश पांडेय कृषक द्वारा करते हुए किशन सिंह मलड़ा के नाम पर प्रस्ताव लाया गया उपस्थित पत्रकारों ने मलड़ा के नाम पर सर्वसहमति जताते हुए उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन कि बागेश्वर जिला ईकाई के जिलाध्यक्ष के तौर पर चुन लिया गया है। बागेश्वर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन में किशन सिंह मलड़ा को अध्यक्ष , चुनने के साथ ही सचिव पद पर दीपक जोशी को चुना गया है, उपाध्यक्ष पद पर सीमा खेतवाल को चुना गया है। और कोषाध्यक्ष कि जिम्मेदारी मनोज टंगड़िया को सौंपी गयी है। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार रमेश कृषक, सहित बागेश्वर जिले के डिजिटल प्लेटफार्म में कार्यरत विपिन जोशी , ,भगवत नेगी , सुरेश पांडे आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad