बागेश्वर: यहां टैक्सी गाड़ी के ऊपर चीड़ का विशाल पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त,बाल बाल बचा चालक

ख़बर शेयर करें

दिनांक 14/09/2024 को फायर स्टेशन बागेश्वर को सूचना प्राप्त हुई कि कमेड़ी देवी में भैसोड़ी सड़क पर पेड़ गिर गया है रोड़ पूर्ण रूप से बाधित (बंद) हैं

➡️
🔥🔥 सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, FSSO श्री गोपाल सिंह रावत के कुशल मार्गदर्शन में –फायर यूनिट घटना स्थल हेतु प्रस्थान हुई🔥🔥
➡️ मौके पर जाकर देखा तो
कमेड़ी देवी में भैसोड़ी सड़क पर जगह-जगह चीड़ के पेड़ गिरे हुऐ थे, साथ ही सड़क पर एक टैक्सी गाड़ी के ऊपर चीड़ का एक विशाल पेड़ गिरने से वाहन क्षितग्रत हो चुका था। जिसमें वाहन स्वामी– (चालक ) जो गाड़ी में थे बाल-बाल बच गए। फायर रेस्क्यू टीम, द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कड़ी मशक्कत से कार्य करते हुए स्थानीय पुलिस/ लोगों की सहायता से उक्त वाहन के ऊपर गिरे पेड़ सहित जगह –जगह पर गिरे पेड़ को वुडन कटर से काट कर पेड़ों को सड़क से किनारे किया गया और मार्ग को खोला गया वाहनों का आवागमन सुचारू किया गया।