बागेश्वर: विक्टर मोहन जोशी स्मारक राइका में यूसर्क विज्ञान चेतना केंद्र पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा उत्तराखंड के प्रत्येक जनपद के कतिपय विद्यालय में स्थापित यूसर्क विज्ञान चेतना केंद्र स्थापित किए गए हैं ,जिसका उद्देश्य छात्र छात्राओं में वैज्ञानिक संचेतनाओं के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण ,संवर्धन,जल संरक्षण आदि के प्रति समझ और जागरूकता पैदा करना है।
आज विक्टर मोहन जोशी स्मारक राइका बागेश्वर में सीनियर वर्ग के छात्रों की गणितीय पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा यथाशीघ्र जूनियर वर्ग के छात्र छात्राओं की क्विज प्रतियोगिता प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा विजेता प्रतियोगियों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर पुरुस्कृत किया जाएगा ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने छात्रों के उत्साह की प्रशंशा करते हुवे कहा की इस प्रकार की गतिविधियों के आयोजन से विषय को समझने में सहायता मिलती है कार्यक्रम का संचालन गोविंद प्रकाश ने किया,इस अवसर पर हेम चन्द्र जोशी,आलम रामपाल,तुलसी राम आदि लोग उपस्थित थे।