बागेश्वर: विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में ग्रह परीक्षा का वार्षिक परीक्षाफल

Ad
ख़बर शेयर करें

29 मार्च बागेश्वर, विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में ग्रह परीक्षा का वार्षिक परीक्षाफल समारोहपूर्वक वितरित किया गया ।प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाखा प्रबंधक उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा बागेश्वर के शाखा प्रबंधक अश्विनी कुमार, फील्डऑफ़िसर सुशील कुमार शर्मा व प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने संयुक्तरूप से पुरस्कार व परीक्षाफल प्रदान किए ।शाखा प्रबंधक अश्विनी कुमार व फ़ील्ड ऑफ़िसर सुशील कुमार शर्मा ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । वित्तीय साक्षरता के तहत उन्होंने बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने छात्र छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु बैंक शाखा द्वारा पुरस्कार प्रदान करने हेतु शाखा प्रबंधक का विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया ।उन्होंने छात्र छात्राओं से ऊँचा लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसे प्राप्त करने हेतु अथक परिश्रम करने का आह्वान किया। इस अवसर पर कक्षा 6,7 8 ,9व कक्षा 11 के छात्र छात्राएँ समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी ।कक्षा 6 में नेहा परिहार जया कुँवर, कनक आर्या , कक्षा 7 मैं गौरव जोशी ,सागर जोशी तथा सुशीला रावत ने कमशः प्रथम , द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया प्राप्त ।कक्षा आठ में नंदनी ,ललित कुमार व हर्ष सिंह ने तथा कक्षा नौ में प्रियांशु ,तनूजा नेगी वो सागर सिंह ने क्रमश प्रथम , द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कक्षा 11 विज्ञान वर्ग में करन कुमार, त्रिभुवन व तनुज रावत ने तथा कक्षा 11 कला वर्ग में गौरव कुमार ,दीक्षा नैनवाल व साक्षी मेहता ने प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Ad Ad
Ad