बागेश्वर:(विधानसभा उपचुनाव)प्रेक्षक राजेश कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल, रिटर्निंग ऑफिसर हरगिरि व प्रत्याशी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम मशीनें स्टॉग रूम में रखकर स्टॉग रूम किए गए सील
बागेश्वर
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल के निर्देशन में विधानसभा उप निर्वाचन निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण रुप से सम्पन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन हेतुं कुल 188 बूथो बनायें गयें थें। विधानसभा पोलिंग बूथो की सभी पोलिंग पार्टियां सुरक्षित रुप से देर रात्रि तक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर मे पहुंची, पूरी प्रक्रिया करने के उपरांत बुधवार प्रात: लगभग 3 बजे प्रेक्षक राजेश कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल, रिटर्निंग ऑफिसर हरगिरि व प्रत्याशी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम मशीनें स्टॉग रूम में रखकर स्टॉग रूम सील किए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम मशीनो की कड़ी सुरक्षा के तहत प्रथम सुरक्षा घेरें मे एसएसबी, द्वितीय में आईटीबीपी एवं तृतीय सुरक्षा घेरे में सिविल पुलिस की निगरानी रहेगी साथ ही निंरत गिरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है, जिनकी निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।
प्रात: प्रेक्षक राजेश कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल, रिटर्निंग ऑफिसर हरगिरि व प्रत्याशी प्रतिनिधियों के साथ मतदान की स्क्रूटनी (संवीक्षा)भी की।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने विधानसभा उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निवार्ध संपन्न कराने के लिए मतदान में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी साथ ही मतदान शांन्तिपूर्ण सम्पन्न कराने में सहयोग के लिए सभी मीडियों बंधुओं का भी आभार व्यक्त किया।
जिला सूचना अधिकारी बागेश्वर।