बागेश्वर:विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया ने महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हुए उस ग्रामसभा को एक लाख रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की, जिनके आसपास के जंगल मे वनाग्नि की घटना ना घटित हो



जन समस्याओं के समाधान के लिए कपकोट में लगा ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ शिविर
बागेश्वर कपकोट तहसील के खर्किया उनिया गैर में शुक्रवार को जन समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत एक बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया एवं जिलाधिकारी आशीष भटगांई की उपस्थिति में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने भाग लिया और अपनी विभिन्न समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा।
शिविर का मुख्य उद्देश्य आम जनता को सरकारी योजनाओं और सेवाओं की जानकारी देना तथा उनकी शिकायतों और समस्याओं का मौके पर ही समाधान करना था। शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों जैसे राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, कृषि, पशुपालन, विद्युत और जल निगम आदि विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल स्थापित किए। प्रत्येक स्टॉल पर संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा आमजनमानस को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
विधायक सुरेश गढ़िया ने शिविर में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यह शिविर क्षेत्रवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहां वे अपनी समस्याओं को सीधे अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने लोगों से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की। इस अवसर विधायक ने महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हुए उस ग्रामसभा को एक लाख रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की, जिनके आसपास के जंगल मे वनाग्नि की घटना ना घटित हो। उन्होंने जिले में पर्यटन क्षमता में वृद्धि के प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने क्षेत्रवासियों की शिकायतें व समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं एवं आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित विभागीय स्टालों का निरीक्षण करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी आमजन को देने के साथ ही लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनें और उनका यथासंभव समाधान करें। उन्होंने कहा कि “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य आम आदमी तक सरकारी सेवाओं की पहुंच को सुनिश्चित करना है। साथ ही जिलाधिकारी ने नागरिकों को स्वरोजगार परक योजनाओं जैसे वीर चंद सिंह गढ़वाली,होम स्टे आदि योजनाओं का लाभ उठाने तथा होमस्टे के लिए सब्सिडी प्राप्त करने एवं जिले में पर्यटन की अपार संभावनाओं का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग, किसान, परित्यक्ता एवं तीलू रौतेली पेंशन योजनाओं के आवेदन पत्र भरवाए। चिकित्सा विभाग द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाए जाने तथा राजस्व विभाग द्वारा आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र निर्माण एवं म्यूटेशन के मामलों का निस्तारण किया गया। विभिन्न विभागों के स्टॉल पर शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई, विद्युत, कृषि, उद्यान, जलापूर्ति, परिवहन, सैनिक कल्याण, पर्यटन, लोक निर्माण आदि विभागों द्वारा स्टाल स्थापित कर योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रशासक जिला पंचायत बसंती देव, प्रशासक ब्लॉक गोविंद सिंह दानू, क्षेत्र पंचायत सदस्य वाछम कमला आर्या, प्रशासक ग्राम प्रधान वाछम कमला देवी,डोला महेश दानू, किलपारा हिमती देवी, स्वरुप सिंह कर्मयाल, आनंद मेहता, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत,उपजिलाधिकारी अनिल सिंह रावत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं जनपदस्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

