बागेश्वर: रवाईखाल के विजोरीझाल स्थित माँ भगवती के मन्दिर में विशाल भंडारा

ख़बर शेयर करें

रवाईखाल बागेश्वर के विजोरीझाल स्थित माँ भगवती के मन्दिर में विगत एक सप्ताह से चल रहे स्योपाती (देवी माँ की विशेष पूजा) का आज विशाल भण्डारे के देवी माता के विसर्जन के विधीवत पूजा अर्चना के साथ
समापन हुवा आज के विशाल भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने माता का प्रसाद ग्रहण किया। इस भव्य और विशाल पूजा का आयोजन मन्दिर पूजा कमेटी विजोरीझाल द्वारा शभी क्षेत्र वासियों के सहयोग से सम्पन्न किया गया । पूजा के दौरान पंचमी के दिन नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती पार्वती दास भाजपा जिलाध्यक्ष श्री इन्द्र सिह फर्स्वाण मन्डल अध्यक्ष नन्दन सिंह रावत भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अक्षय चन्याल जी द्वारा भी पूजा में अपनी उपस्थिति दी व मन्दिर नव निर्माण हेतु पाच लाख रुपये मन्दिर कमेटी को प्रदान करने की घोषणा की। इस पूजा कार्यक्रम का भव्य व सफल आयोजन हेतु कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र ऐठानी मेहरबान सिंह ऐठानी चन्दन सिंह ऐठानी दरवान सिंह ऐठानी दरवान सिंह कोरंगा हयात सिह कोरगा मन्दिर के पुजारी शुरेस उप्रेती जी सहित सभी सम्मानित सदस्यों व समस्त क्षेत्रीय जनता ग्रामीण महिलाओं सहित गाँव के युवाओं का विशेष सहयोग रहा।

Ad