बागेश्वर: (मौसम) जिले में कपकोट में यहां बर्फबारी और यहां बारिश, पारा लुड़का ठंड बड़ी

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिले के कपकोट विकासखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली है वही जिले के अन्य हिस्सों में रिमझिम वर्षा देखने को मिली इस बारिश से तापमान में गिरावट के साथ ठंड में इजाफा रहा और ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव और हीटर का सहारा लिया वर्षा के चलते जनजीवन भी अस्तव्यस्त रहा।
मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के क्रम में जनपद में गतिमान वर्षा के दृष्टिगत सम्बन्धित तहसीलों से संपर्क किये जाने पर प्राप्त सूचना के अनुसार सोराग,झोपड़ा,खाती, मल्ला दानपुर आदि क्षेत्र अंतर्गत बर्फबारी हो रही है।

इसके अतिरिक्त बदियाकोट, किलपारा,कुँवारी , शामा,गासी, कालो,लाहूर, साथ ही तहसील बागेश्वर,गरुड़, कांडा क्षेत्र के अंतर्गत बारिश होने की सूचना प्राप्त है। सड़क से सम्बंधित विभागों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आतिथि तक सभी मोटर मार्ग यातायात हेतु सुचारू बताए गए है।तहसील कपकोट अन्तर्गत रा0उ0 नि 0 क्षेत्र बदियाकोट, शामा, पतियासार , लीती और कर्मी के आबादी क्षेत्र से उपर बर्फबारी प्रारंभ हो गई है ।खबर लिखे जाने तक मोटर मार्ग बाधित नही है एवं बर्फबारी से नुकसान की कोई सूचना प्राप्त नही है।


Ad Ad Ad Ad