बागेश्वर:शीतकाल की तैयारी तेज— विभागों को समन्वय, रैनबसेरों की व्यवस्था, सड़क-मार्ग प्रबंधन व आवश्यक स्टॉक सुनिश्चित करने के निर्देश
बागेश्वर,
📌 शीतकाल की तैयारी तेज— विभागों को समन्वय, रैनबसेरों की व्यवस्था, सड़क-मार्ग प्रबंधन व आवश्यक स्टॉक सुनिश्चित करने के निर्देश
अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी शीतलहर एवं संभावित बर्फबारी से निपटने की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जल संस्थान और विद्युत विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर एडीएम ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए दोनों विभागों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।
एडीएम ने सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर समय रहते तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए। सड़क विभागों को बर्फबारी से बाधित होने वाले मार्गों का पूर्व चिन्हीकरण करने, जेसीबी तैनात रखने और मार्ग अवरुद्ध होने पर शीघ्र यातायात बहाल करने के निर्देश दिए। पाला संभावित क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाने तथा नियमित रूप से चूना और नमक का छिड़काव सुनिश्चित करने को भी कहा गया।
सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में रैनबसेरों का चयन कर वहां साफ-सफाई, शौचालय, पानी, बिस्तर और कंबल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। रैनबसेरों के बाहर केयर टेकर का मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने तथा नगर निकायों को पर्याप्त मात्रा में अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
जिला पूर्ति अधिकारी को अधिक बर्फबारी वाले क्षेत्रों में खाद्य सामग्री का पर्याप्त स्टॉक समय से भेजने, पेट्रोल पंपों में ईंधन की उपलब्धता और आपातकालीन रिजर्व स्टॉक सुनिश्चित करने को कहा गया। घरेलू गैस की निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस एवं 108 सेवाओं की कार्यशीलता सुनिश्चित करने तथा दवाइयों सहित आवश्यक सामग्री का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए गए। पशुपालन विभाग को पशुचारा एवं दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और शिक्षा विभाग को हिमपात संभावित विद्यालयों का चिन्हीकरण करने को कहा गया। एडीएम ने विशेष रूप से निर्देश दिए कि शीतलहर को देखते हुए कोई भी पर्यटक उच्च हिमालयी क्षेत्रों की ओर न जाने पाए।
बैठक में प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी विनय कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी जी.बी. पांडे, ईई लोनिवि संजय पांडे, अमित कुमार पटेल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित वर्चुअल माध्यम से सभी उपजिलाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

