बागेश्वर:विश्व हिंदू परिषद बागेश्वर की जिला बैठक हुई संपन्न,इन मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा

ख़बर शेयर करें

रविवार को विश्व हिंदू परिषद बागेश्वर की जिला बैठक संपन्न हुई,बैठक आर एन टी एकेडमी बिलौना में रखी गई थी,बैठक में जिले के सभी पांच प्रखंडों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।


बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही पढ़ी गई,जिसमें निर्धारित किए गए लक्ष्यों की समीक्षा की गई,बैठक में धर्मांतरण,लव जेहाद,जमीन जेहाद,धार्मिक स्थलों की सुरक्षा, सत्संग ,समरसता एवम सेवा आदि विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला मंत्री एवम जिलाध्यक्ष द्वारा कार्यकर्ताओं को प्रांत से प्राप्त आगामी लक्ष्यों एवम कार्यक्रमों की जानकारी दी गई, लक्ष्यों को किस तरह पूरा किया जाएगा इसके बारे में सभी से सुझाव लिए गए एवम चर्चा की गई।बैठक को दरबान सिंह धपोला , शेर सिंह मलड़ा और पूरन सिंह रावत ने संबोधित किया, बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कैलाश गड़िया एवम बैठक का संचालन जिला मंत्री सुंदर सिंह बारोलिया जी द्वारा किया गया।
बैठक में विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवम लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु परिषद के विभिन्न आयामों में संगठन विस्तार के तहत निष्ठवान कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण दायित्व दिए गए जिसके तहत तरुण कन्याल को जिला सह मंत्री,फकीर राम को सामाजिक समरसता सह प्रमुख, देवी दत्त तिवाड़ी को जिला सत्संग प्रमुख, सुनील रस्तोगी को नगर अध्यक्ष विहिप, भास्कर बृजवासी को जिला उपाध्यक्ष विहिप, ललित मोहन तिवाड़ी को जिला मठ मंदिर प्रमुख, हरीश लाल आर्या को जिला विशेष संपर्क प्रमुख, नमीष रावत को नगर संयोजक बजरंग दल, सूरज नेगी को नगर सह संयोजक बजरंग दल, धीरज कार्की को विद्यार्थी प्रमुख नगर , संयम परिहार को बलोपासना प्रमुख नगर, यश कर्नाटक जी को धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख नगर, लक्की देवली जी नगर सुरक्षा प्रमुख, गौतम शाह जिला विद्यार्थी प्रमुख , मनीष गढ़िया जिला गौ सेवा सह प्रमुख , दिव्यांश बिष्ट जिला मीडिया प्रमुख विहिप, युवराज पांडे जिला सह संयोजक बजरंग दल, हर्षित तिवारी जी नगर उपाध्यक्ष विहिप, दीपक प्रसाद नगर मंत्री बजरंग दल एवम आनंद सिंह बोरा को जिला सेवा प्रमुख का दायित्व प्रदान किया गया।
प्रांत स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों एवम जिला कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा समस्त नवीन दायित्वधारियों को बधाई दी गई साथ ही निर्देशित किया गया कि समस्त नवीन दायित्व धारी हिंदू धर्म की रक्षा एवं हिंदुत्व की रक्षा के लिए तन मन धन से सदा तत्पर रहते हुए समाज हित में कार्य करेंगे।
बैठक में विजय ,कुलदीप ,सुनीता बहन ,नरेंद्र धामी,कुंदन टंगड़िया ,अनूप,सुरेंद्र,पंकज मेहता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Ad Ad