बागेश्वर: 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरयू घाट बागनाथ मंदिर परिसर में योगाभ्यास,अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ ही बडी संख्या में लोगों ने की शिरकत

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को सरयू घाट बागनाथ मंदिर में आयोजित योगाभ्यास में अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ ही बडी संख्या में लोगों ने शिरकत की। योग कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 06.30 बजे मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव, जिलाधिकारी अनुराधा पाल, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

योग दिवस पर पंतजलि सेवा समिति के दीप चन्द्र जोशी एवं आयुर्वेद विभाग के योग प्रशिक्षक नंदन सिंह नगरकोटी द्वारा योगाभ्यास कराया गया। योगाभ्यास में सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, ग्रीह चालासन, पश्चिमोतानासन, भुजंगासन, धनुरासन, शलभासन, मंडूकासन, शसकासन, पाद हस्तासन, अर्द्ध उस्टासन, त्रिकोणासन, दण्डासन, भद्रासन, ब्रजासन, मकरासन, भुजंगासन, पवन मुक्तासन, हास्यासन, चक्रासन, त्रिकोणासन, गोमुखासन सहित कलाप भांति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि प्राणायामों की क्रियायें भी करायी गयी।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव ने अपने संबोधन में सभी को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बधाई देते हुए कहा कि योग ने देश व दुनिया को स्वस्थता का संदेश दिया है। योग भारत की प्राचीनतम और समृद्ध परम्परा की एक पहचान है। पूरी मनुष्यता को हमारे ऋषि-मुनियों की यह महत्वपूर्ण देन है। योग साधना के द्वारा हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने कह योग के द्वारा आज दुनिया में हमारी विशिष्ट पहचान बनी है। यह आत्मा को परमात्मा से मिलाने का सेतु भी है। योग जोड़ने का कार्य करता है। इसी का प्रतिफल है कि आज दुनिया योग को अपना रही है तथा योग के लिये दुनिया भारत की ओर देख रही है। योग ने देश व दुनिया को स्वस्थता का भी संदेश दिया है। हमारे योगाचार्यों ने भी योग को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जनपदवासियों को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए करें योग-रहें निरोग की परिकल्पना को सार्थक बनाने के लिए सभी को अपने जीवन शैली में योग को अपनाने की अपील की। कहा कि शरीर और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा योग से संपूर्ण शरीर की दिशा एवं दशा बदलती है, साथ ही जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं। योग का अभ्यास शरीर, श्वास और मन को जोड़ता है। उन्होंने कहा आदिकाल से ऋषि-मुनियों ने योग को अपनाया है, उनकी शक्ति एवं सफलता के पीछे योग एवं ध्यान है।

जनपद में योगाभ्यास कार्यक्रम सरयू घाट बागनाथ मंदिर के अलावा बैजनाथ मंदिर परिसर व 11 आयुष हैल्थ वैलनेस केंद्रों में भी आयोजित हुआ।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, गोविन्द सिंह दानू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार, जिलाध्यक्ष भाजपा इन्द्र सिंह फर्स्वाण, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, पूर्व विधायक शेर सिंह गडिया, वरिष्ठ नागरिक दलीप खेतवाल, नरेन्द्र सिंह खेतवाल, इन्द्र सिंह परिहार सहित प्रभागीय वनाधिकारी उमेश चन्द्र तिवारी, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, परियोाजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, खेल अधिकारी सीएस वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 राघवेंद्र गुप्ता, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर0चन्द्रा, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 कमल पंत, डॉ0 ऐजल पटेल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित कुमार, जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान गणेश दत्त कांडपाल समेत अनेक अधिकारी, कर्मचारी, पंतजलि सेवा समिति के सदस्य, एनसीसी कैडेट, खिलाड़ी आम जनता मौजूद थी।

कार्यक्रम का संचालन दीप जोशी द्वारा किया गया।