बागेश्वर:81UK बटालियन, बागेश्वर के तत्वाधान में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

81UK बटालियन, बागेश्वर के तत्वाधान में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज दिनांक 7 नवंबर 2025 को कर्नल सत्येंद्र त्रिपाठी के निर्देशन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” का हृदयस्पर्शी गायन प्रस्तुत किया, जिसने समारोह में उपस्थित सभी लोगों के मन को भावविभोर कर दिया।कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग और समूह गायन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न स्कूलों के कैडेट्स ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रेनिंग जेसीओ भोपाल सिंह रावत ने की। वहीं, विभिन्न विद्यालयों के एनओ और सीटीओ भी अपने-अपने विद्यालय के कैडेट्स के साथ इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल हुए।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निम्नलिखित अधिकारियों और विद्यालय प्रतिनिधियों ने भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई:
*कैप्टन शंकर रौतेला (वीवीएमआईसी)
*लेफ्टिनेंट दीपा खाती (सीपीएस बागेश्वर)
*थर्ड ऑफिसर हेम चंद्र पांडेय (एनएमआईसी)
*प्रियांका भाकुनी (आनंदी एकेडमी, सीटीओ)
*प्रेमा गाड़िया (एसएसएमआईसी, सीटीओ)
*शिवानी थापा (एमवीएम, सीटीओ)

साथ ही, पीटीबीडी कॉलेज के कैडेट्स तथा 81 यूके बटालियन के सुबेदार कुंवर सिंह और सुबेदार द्रीगपाल सिंह ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
यह कार्यक्रम वंदे मातरम् के महत्त्व को समझने और युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को जागृत करने का सशक्त माध्यम साबित हुआ। इस अवसर ने सभी प्रतिभागियों को अपने देश के प्रति गर्व और सम्मान की भावना से अभिभूत किया।

