बागेश्वर:(मौसम) बीते रोज से जिले में बारिश जारी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात

बागेश्वर जिले में भी बीते रोज से लगातार बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने के समाचार सामने आ रहे है जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कपकोट के ऊंचाई वाले क्षेत्र बदियाकोट,खाती,विनायक, धुर, बघर,समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ है इसके अलावा बागेश्वर नगर समेत गरुड़,कपकोट विकासखंड में भी जमकर बारिश हो रही है।बारिश के चलते अचानक ठंड में भी इजाफा देखने को मिल रहा है और लोग गर्म कपड़ों के साथ जगह जगह अलाव का भी सहारा ले रहे है मौसम के बिगड़े मिजाज के चलते बाजारों में भी चहल पहल कम देखने को मिली ओर जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त नजर आया।


