बागेश्वर:थाना बैजनाथ पुलिस ने थाना क्षेत्र में चलाया सत्यापन/जागरुकता अभियान


श्री चन्द्रशेखर घोडके, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार जनपद में चलाये जा रहे बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन/जागरुकता अभियान के तहत थानाध्यक्ष बैजनाथ श्री प्रताप सिंह नगरकोटी द्वारा स्थानीय प्रशासन एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई के साथ मिलकर दिनांकः19-03-25 को थाना क्षेत्रान्तर्गत काम कर रहे बाहरी व्यक्तियों/किराएदारों/कबाड़ियों आदि के संबंध में सत्यापन अभियान चलाकर उनके सत्यापन को चैक किया गया एवं इस दौरान पुलिस टीम ने सभी को अपने किरायेदारों, नौकरों आदि के शत प्रतिशत सत्यापन करवाने हेतु जागरुक किया गया तथा बाहर से आकर मजदूरी फडं-फेरी करने व घरेलू नौकर के रुप में कार्य करने वालों से अपना पुलिस सत्यापन अनिवार्य रुप से करने की हेतु बताया गया।
सभी मकान मालिंकों/दुकानदारों को बताया गया कि अपने किराएदारों/नौकरों का सत्यापन अवश्य करायें सत्यापन न कराने पर सम्बन्धित भवन स्वामी/संबंधित के विरुद्व कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
✅ इसी क्रम में आम जनमानस को साइबर अपराधों से बचाव, साइबर हैल्प लाइन न-1930, डायल 112 , उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति, घरेलू हिंसा आदि के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया साथ ही बताया गया कि किसी व्यक्ति के संदिग्ध प्रतीत होने पर तुरंत थाने या 112 पर सूचना दें।


