बागेश्वर:(बिग न्यूज) दिनांक- 29-08-2025 से दिनांक 31-08-2025 तक डंगोली कोट भ्रामरी मेले के दौरान यातायात प्लान

दिनांक- 29-08-2025 से डॉक बंगला तिराहा कोट मन्दिर से मन्दिर परिसर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा मन्दिर परिसर में सभी प्रकार के वाहनों हेतु जीरो जोन किया गया है ।
इस दौरान मन्दिर की ओर आने वाले सभी वाहन कज्यूली प्राईमरी स्कूल मैदान व उसके आगे सडक के एक तरफ पार्क किये जायेगें ।
दिनांक- 30-08-2025 को समय 17.00 बजे से डंगोली तिराहा से डांक बंगला तिराहा कोट मन्दिर के मध्य मार्ग में सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा ।
इस दौरान कज्यूली मार्ग पर पार्क वाहन कज्यूली गैस गोदाम मार्ग से होते हुये टीटबाजार को निकलगें ।
दिनांक- 30-08-2025 से मेला समाप्ति तक बैजनाथ से आने वाले श्रृद्धालुओं के वाहन श्री बलवन्त सिंह भण्डारी (क्षेत्र पंचायत सदस्य) के आवास के पास स्थित बैरियर पर समस्त चौपहिया वाहन सवारियां उतार कर हाईडिल कार्यालय से नीचे की ओर मार्ग के एक तरफ पार्क किये जायेगें व दोपहिया वाहन निर्धारित पार्क पर पार्क होंगे ।
दिनांक- 30-08-2025 से मेला समाप्ति तक ग्वालदम एवं घेटी मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन सिंगर होटल घांघली तिराहा के पास स्थित बैरियर पर चौपहिया वाहन सवारियां उतार कर व दोपहिया वाहन ग्वालदम मार्ग के वाहन ग्वालदम रोड व घेटी मार्ग के वाहन घेटी रोड पर मार्ग के एक तरफ पार्क किये जायेगें ।
दिनांक 30-08-2025 से मेला समाप्ति तक वज्यूला मार्ग आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन वज्यूला मार्ग स्थित बैरियर पर चौपहिया वाहन सवारियां उतार कर व दोपहिया वाहन वापस मार्ग के एक तरफ पार्क किये जायेगें ।
दिनांक- 30-08-2025 से मेला समाप्ति तक ग्वालदम से बैजनाथ व बैजनाथ से ग्वालदम की ओर सीधे जाने वाले बडे वाहन को दोनो ड्यूटी प्वाइंट से बारी-बारी कॉनवाई के रूप में भेजा जायेगा बैजनाथ तिराहा से भेजे जाने वाले वाहन जब घांघली तिराहा पास करेगें उसके उपरान्त ही घांघली तिराहे से बैजनाथ तिराहे की ओर वाहनो को भेजा जायेगा ।
श्री बलवन्त सिंह भण्डारी (क्षेत्र पंचायत सदस्य) के आवास के पास स्थित बैरियर से घांघली तिराहा ग्वालदम रोड के मध्य मुख्य सडक पर वाहनों की पार्किंग प्रतिबन्धित रहेगी ।
मेले के दौरान अत्यधिक भीड़ व आकस्मिक परस्थितियों में सभी प्रकार का यातायात बैजनाथ तिराहा व घांगली तिराहे से मेला क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित किया जायेगा ।
पार्किंग व्यवस्था-
👉हाईडिल कार्यालय मोड से ऊपर स्थित मैदान व वज्यूला मार्ग के ऊपर स्थित पार्किंग में मेले में शामिल होने वाले दुकानदारो व मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन पार्क किये जायेगें ।
👉श्री बलवन्त सिंह भण्डारी के आवास की छत पर बैजनाथ मार्ग से आने श्रद्धालुओं के दोपहिया वाहन पार्क किये जायेगें ।
👉डंगोली तिराहा से आगे लीसा डिपो मैदान में अन्य दोपहिया वाहन पार्क किये जायेगें ।
👉 इसके अतिरिक्त श्री बलवन्त सिंह भण्डारी के आवास के पास स्थित बैरियर व सिंगर होटल घांघली तिराहा के पास स्थित बैरियर पर रोके जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन मार्ग के एक तरफ पार्क किये जायेंगे ।
मीडिया सैल
पुलिस कार्यालय बागेश्वर



