बागेश्वर:(बिग न्यूज) औषधि निरीक्षक पूजा रानी ने मेडिकल स्टोरो पर औचक निरीक्षण कर की कार्यवाही

मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार श्री पुष्कर सिंह धामी जी से प्राप्त आदेशों के क्रम में एवं आयुक्त महोदय एवं अपर आयुक्त महोदय, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 04/10/25 को नशा मुक्त उत्तराखंड एवं स्प्यूरीयस दवाओं की रोकथाम हेतु अभियान के तहत औषधि निरीक्षक बागेश्वर पूजा रानी ने मेडिकल स्टोरो पर औचक निरीक्षण कर कार्यवाही की। जिसमे एक मेडिकल स्टोर पर नियमित रूप से कैश मेमो ना काटने एवं लाइसेंस की शर्तों के तहत अनियमितताएं मिलने एवं फर्म द्वारा लाइसेंस की शर्तों का अनुपालन ना करने पर फर्म स्वामी को 7 दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने हेतु निर्देश दिए गए एवं स्पष्टीकरण न देने की स्थिति में औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन 1940 के तहत फर्म के लाइसेंस को निलंबित करने की संस्तुति की गयी है । इसके अतिरिक्त मेडिकल स्टोर को निर्देश दिए गए कि लाइसेंस की शर्तों का अनुपालन करे एवं फर्म स्वामियों द्वारा नियमित रूप से कैश मेमो काटा जाए। उक्त कार्यवाही जनपद में आगे भी जारी रहेगी।


