बागेश्वर:(बिग न्यूज) कपकोट में यहां सड़क हादसे की खबर,स्कूटी स्लिप होने से व्यक्ति की कीचड़ में गिरकर मृत्यु

ख़बर शेयर करें


112 बागेश्वर पर प्राप्त सूचना के अनुसार कपकोट रैथल में घटित घटना पर बताया गया की एक व्यक्ति देर रात स्कूटी से जा रहा था। संभवतः स्कूटी स्लिप होने से उसकी कीचड़ में गिरकर मृत्यु हो गई है मृत व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। मौके पर 108 की गाड़ी भी उपस्थित है।थाना कपकोट द्वारा बताया गया उक्त मृत व्यक्ति का नाम विनोद सिंह S/O रतन सिंह R/O गोलना कपकोट उम्र लगभग 35 से 38 वर्ष है


Ad