बागेश्वर:(बिग न्यूज) पुलिस द्वारा 47.24 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोईन) के साथ 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर चंद्रशेखर घोडके के कुशल निर्देशन में बागेश्वर पुलिस द्वारा नशा तस्करो के विरुध कार्यवाही कर 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।
👉 नशा तस्करो के विरुद्ध बागेश्वर पुलिस का कड़ा प्रहार ।
👉 अंतर्राज्यीय नशा तस्करो को बागेश्वर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
👉 बागेश्वर पुलिस द्वारा 47.24 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोईन) के साथ 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार ।
👉 बरामद अवैध स्मैक (हेरोईन) की अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 15 लाख रुपये ।
उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने के निर्देशों के क्रम में जनपद बागेश्वर में चन्द्रशेखर घोडके, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी बागेश्वर अजय साह के पर्यवेक्षण में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत एसओजी बागेश्वर द्वारा दिनांक-24-08-2025 को अभियुक्त (1) सावनप्रीत सिंह पुत्र कलदीप सिहं निवासी नसेरा पनुवा थाना तरनतारन जिला तरनतारन पंजाब उम्र 19 के कब्जे से 24.29 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोईन) व (2) अभियुक्त हरगुरजीत सिंह पुत्र बुटा सिंह निवासी म.न.02 जसवंत संह मोहल्ला नुरदी अड्डा तरनतारन पंजाब उम्र 18 के कब्जे से 22.95 ग्राम कुल 47.24 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोईन) के साथ द्वारिकाछीना अमसरकोट से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा दोनो अभियुक्त गणो के विरुध कोतवाली बागेश्वर में मु0 FIR N0-60/25 धारा 08/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं । अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
इस वर्ष 2025 में अब तक पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में बागेश्वर पुलिस द्वारा विगत वर्ष की तुलना में चार गुना से भी अधिक अवैध स्मैक( हेरोईन) बरामद कर नशा तस्करो के विऱुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई हैं ।
पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके द्वारा पुलिस टीम को बधाई देते हुए बताया कि पुलिस महानिरीक्षक महोदया कुमाऊ परिक्षेत्र द्वारा इस कामयाबी के लिये ANTF/ SOG पुलिस टीम को 5000/ रूपये की नगद धनराशी से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
अभियुक्तों का विवरण-
(1)सावनप्रीत सिंह पुत्र कलदीप सिहं निवासी नसेरा पनुवा थाना/जिला तरनतारन पंजाब
(2)हरगुरजीत सिंह पुत्र बुटा सिंह निवासी म.न.02 जसवंत सिंह मोहल्ला नुरदी अड्डा तरनतारन पंजाब
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
(01) निरीक्षक सलाउद्दीन खान प्रभारी एसओजी
(02) हे0कानि.राजभानु एसओजी
(03) कानि. संतोष सिंह एसओजी
(04)-कानि. रमेश सिंह। (ANTF)/एसओजी
(05) कानि. भुवन बोरा एसओजी
(06) कानि. चालक राजेन्द्र कुमार एसओजी



