बागेश्वर:(बिग न्यूज) रेसक्यू टीम द्वारा पौसारी आपदा में मलवे में दवे/बहे एक व्यक्ति का शव किया बरामद


आपदा अपडेट
रेसक्यू टीम द्वारा पौसारी आपदा में मलवे में दवे/बहे एक व्यक्ति का शव किया बरामद
पुलिस, एस.डी.आर.एफ.,एन.डी.आर.एफ.,फायर यूनिट, राजस्व, की टीमों द्वारा राहत बचाव कार्य लगातार जारी—-
दिनांक 28/08/2025 की रात्रि में जनपद बागेश्वर के थाना कपकोट अन्तर्गत ग्राम पौंसारी बैसानी में आयी आपदा से 05 लोग मलवे में दबे/बह गये थे । रेस्क्यू टीम द्वारा पूर्व में 03 लोगो के शवो को मलवे से बरामद कर लिया गया था व शेष 02 लापता व्यक्तियो की खोजने का कार्य रेस्क्यू टीम द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा हैं।
आज दिनांक 07/09/2025 को पौसारी आपदा में लापता बालक गिरीश चन्द्र जोशी पुत्र रमेश चन्द्र उम्र 11 वर्ष निवासी पौसारी साईजर बैसानी का शव रेस्क्यू टीम द्वारा कनलगढ नदी के किनारे खोजा गया ।परिजनो द्वारा उपरोक्त की शिकाखत कि गयी मृतक के पंचायतमाने की कार्यवाही की जा रही हें ।अब तक 04 व्यक्ति/महिलाओ के शव को बरामद किया जा चुका हैं।
आपदा में लापता शेष 01 व्यक्ति की तलाश हेतु पुलिस टीम,फायर यूनिट,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, राजस्व टीम के द्वारा खोजने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

बरामद शव का विवरण—
(1)मृतक गिरीश चन्द्र जोशी पुत्र रमेश चन्द्र उम्र 11 वर्ष निवासी पौसारी, साईजर बैसानी थाना कपकोट जनपद बागेश्वर



