बागेश्वर:(बिग न्यूज) पौसारी गांव में रेस्क्यू टीम द्वारा 03 लापता व्यक्तियों में से 01 बॉडी की बरामद,रेस्क्यू जारी

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जनपद के कपकोट विकासखंड के पौसारी गांव में आई आपदा में अपडेट सामने आई है मौके पर खोजबीन टीम द्वारा 03 लापता व्यक्तियों में से 01 बॉडी निकाल ली गयी है l
पौसारी गांव में लापता लोगों की तलाश जारी, शनिवार को एक और शव-रमेश दत्त पुत्र पुरुषोत्तम जोशी को रेस्क्यू टीम द्वारा खोज लिया गया। शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है…आपको अवगत करा दे कि बीते रोज पौसारी गांव में आई आपदा की सूचना के बाद रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का कार्य चलाया गया जिसमें बीते रोज 2 शव बरामद हुवे और तीन लोगों की खोजबीन जारी रही वहीं आज एक और बॉडी मिली है और अभी भी 2 लोगों की तलाश में रेस्क्यू अभियान जारी है।

Ad Ad Ad Ad