बागेश्वर:(बिग न्यूज) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना के दौरान बागेश्वर पुलिस का यातायात रूट प्लान

Ad
ख़बर शेयर करें

आवश्यक सूचना

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना के दौरान बागेश्वर पुलिस का यातायात रूट प्लान ।

▪️ सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 31-07-2025 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान बागेश्वर नगर व गरुड़ क्षेत्र का यातायात रुट प्लान निम्नवत रहेगा।

👉 *बागेश्वर नगरक्षेत्र का यातायात रुट प्लान*

▪️मतगणना मे आने वाले सभी प्रत्याशियो के वाहन इण्डोर स्टेडियम से होते हुए कालेज ग्राउण्ड में आयेंगे एंव कालेज ग्राउण्ड में पार्क किये जायेंगे।
▪️समस्त वाहनो का आवागमन इण्डोर स्टैडियम के रास्ते रहेगा।
▪️मतगणना में लगे समस्त अधिकारियो /कर्मचारी मतगणना शुरु होने से पूर्व समय से अपने वाहनो को कालेज के अन्दर B.ed संकाय के ग्राउण्ड में पार्क करेंगे।
▪️ प्रत्याशियो एंव समर्थको के वाहन इण्डोर स्टेडियम से आयेंगे एंव जायेंगे
▪️कालेज रोङ पर कोई भी दुपहिया एंव चौपहिया वाहन पार्क नही किया जायेगा।

👉 थाना बैजनाथ क्षेत्र में यातायात रुट प्लान

▪️मतगणना स्थल ब्लॉक कार्यालय गरुड़ के लिए अस्पताल तिराहा भकुनखोला से केवल मतगणना से संबंधित अधिकृत अधिकारी/ कार्मिक/प्रत्याशी/ मतगणना अभिकर्ताओं के छोटे वाहन प्रवेश करेंगे।
▪️मटेना तिराहा से ब्लाक कार्यालय गरुड़ की ओंर केवल प्रशासनिक अधिकारियों व मतगणना में नियुक्त कार्मिकों के वाहन प्रवेश करेंगे।
▪️नव निर्मित जिला पंचायत भवन पार्किंग मैदान व मटेना मार्ग में प्रत्याशियों व उनके मतगणना अभिकर्ताओं के वाहन पार्क होंगे।
▪️प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन ब्लाक स्थित पशु चिकित्सालय मैदान में पार्क होंगे।
▪️मतगणना में नियुक्त कार्मिकों के वाहन ब्लाक स्थित वालीबाल मैदान में पार्क होंगे।
▪️आपात एवं आवश्यक सेवाओं के वाहन जिला पंचायत कार्यालय मैदान में पार्क होंगे।
▪️ मटेना तिराहा से अस्पताल तिराहा तक मार्ग नो पार्किंग जोन रहेगा।
▪️ पशु चिकित्सालय बैरिकेडिंग से ब्लाक कार्यालय परिसर वाहनों हेतु ज़ीरो जोन रहेगा।

समस्त सम्मानित जनता से अपील है कि पुलिस द्वारा जारी किये गये यातायात रुट प्लान का पूर्णतः पालन करते हुए यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित /सुचारु बनाने में पुलिस को अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।

Ad Ad
Ad Ad