बागेश्वर:(BIG NEWS) आगामी उत्तरायणी मेले अवसर पर जनपद बागेश्वर के नगर क्षेत्रान्तर्गत ट्रैफिक रूट प्लान (यातायात योजना)।
ट्रैफिक रूट प्लान दिनांक: 12-01-2025को सांय 16:00 PM से 20-01-2025 तक प्रभावी रहेगा।
शहर क्षेत्र में सभी भारी/ टेक्सी वाहनों का प्रवेश मेला समाप्ती तक पूर्ण रुप से वर्जित रहेगा। अति आवश्यक सेवाओं (जैसे- दूध, गैस, सब्जी, खाद्यान्न के वाहन)/प्राइवेट वाहनों का पास होने पर ही शहर में आवागमन रहेगा।
टैक्सी वाहनों का निर्धारित स्टैंड से नगर की ओर प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।
ट्रैफिक रूट प्लान-
- अल्मोडा ताकुला रोड से आने वाले समस्त वाहन जिनको गरुड रोड जाना है ,मांग का धारा से विक्टर मोहन जोशी इण्टर कालेज से जजी(नदी गांव) बाईपास होते द्यांगड से आएंगे/जाएंगे।
- अल्मोड़ा/ताकुला से – कपकोट/भराड़ी/काण्डा/पिथौरागढ़/शामा आने-जाने वाले समस्त भारी/हल्के वाहन बिलौना बाईपास होते हुए अपने गन्तव्य को आएंगे/जाएंगे।
- पिथौरागढ़/कपकोट/भराड़ी/शामा से -गरुड़/कौसानी/सोमेश्वर को आने/जाने वाले हल्के/भारी वाहन आरे बाईपास से होते हुए द्यांगड से अपने गन्तव्य को आएंगे/जाएंगे।
- गरुड रोड से आने वाले समस्त वाहन जिनको -हल्द्वानी /अल्मोडा/ ताकुला रोड जाना हे , जजी(नदी गांव) बाईपास होते हुए विक्टर मोहन जोशी इण्टर कालेज से मांग का धारा बाईपास होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
- गरुड रोड से आने वाले समस्त वाहन जिनको -कपकोट रोड /काण्डा रोड /मण्डलसेरा/ पिथौरागढ/काण्डा रोड जाना है, आरे बाईपास/मण्डलसेरा बाईपास/ से अपने गंतव्य को जाएंगे।
- पिथौरागढ/काण्डा रोड/कपकोट रोड से आने वाले समस्त वाहन जिनको -हल्द्वानी /अल्मोडा/ ताकुला रोड जाना है , पुराना ARTO से चन्डिका रोड होते हए बिलौना बाईपास से जाएंगे।
मेले के दौरान निर्धारित टैक्सी वाहनों का स्टैंड – - भराडी से आने वाले समस्त वाहनों हेतु टैक्सी स्टैंड – कॉलेज ग्राउंड
- ताकुला टैक्सी स्टैंड -TVS शोरूम ताकुला रोड के सामने
- गरूड टैक्सी स्टैंड – द्यांगण बाईपास
- कांडा टैक्सी स्टैंड -भागीरथी बाईपास से पीछे
- नदीगॉव टैक्सी स्टैंड – मिलन आइस्क्रीम फैक्ट्री के पास
मेले के दौरान निर्धारित बस स्टैंड – - गरुड बैरियर के पीछे (निर्माणाधीन पार्किंग)
टूव्हीलर पार्किंग – - बस स्टेशन- बाइक पार्किंग
- मीट मार्केट कांडा रोड-बाइक पार्किंग
- भराडी स्टैंड- बाईक पार्किंग
अन्य वाहन बैरियर के भीतर अनावश्यक प्रवेश नही करेंगे।
बैरियर – - डिग्री कॉलेज तिराहा।
- गरुड़ टैक्सी स्टैंड।
- आरे बाईपास बैरियर।
- ताकुला बैरियर।
- कांडा बैरियर (भागीरथी तिराहा)।
- द्यांगण बैरियर।
नोटः-यह व्यवस्था अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगी।