बागेश्वर:(बिग न्यूज)थाना कपकोट पुलिस ने 26 पेटी अवैध शराब के साथ दो अभियुक्तगणो को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध बागेश्वर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी

थाना कपकोट पुलिस ने 26 पेटी अवैध शराब के साथ दो अभियुक्तगणो को किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वालों व अभ्यस्त अपराधियो के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर/कपकोट के पर्यवेक्षण में दिनांक 04.10.2025 को थाना कपकोट क्षेत्रान्तर्गत कपकोट पुलिस टीम ने चैकिग के दौरान तनुज गढिया उर्फ तारा पुत्र आनन्द सिहं निवासी लीली थाना कपकोट जनपद बागेश्वर उम्र 19 वर्ष व सुमित शाही पुत्र हरीश शाही निवासी असो थाना कपकोट जनपद बागेश्वर उम्र 19 वर्ष को वाहन संख्या UK -02 B- 4849 अल्टो में अवैध शराब 11 पेटी मैक्डवल न0 1 रम व 05 पेटी बीयर व 10 पेटी 8 PM GOLD व्हिस्की परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना कपकोट में मु0अ0सं0-42/25 धारा 60/72 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तगणों का विवरण-
1-तनुज गढिया उर्फ तारा पुत्र आनन्द सिहं
निवासी लीली थाना कपकोट
जनपद बागेश्वर उम्र 19 वर्ष।
2-सुमित शाही पुत्र हरीश शाही
निवासी असो थाना कपकोट जनपद बागेश्वर उम्र 19 वर्ष।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1-अ0उ0नि0 जगत सिह बाफिला, थाना- कपकोट।
2- हे0कानि0 26ना0पु0 लक्ष्मण सिह, थाना- कपकोट।
3- कानि0 07ना0पु0 अशोक टम्टा, थाना- कपकोट।

Ad Ad Ad