बागेश्वर:फायर टीम बागेश्वर द्वारा कूड़े के डंपर में लगी आग को समय रहते बुझाकर बड़ी घटना होने से रोका


दिनांक 25.04.2025 की देर रात्रि फायर स्टेशन बागेश्वर को सूचना प्राप्त हुई कि तहसील रोड स्थित विशाल मेगामार्ट के सामने खड़े नगरपालिका परिषद के डंपर में आग लगी है।
प्राप्त सूचना पर तत्काल प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बागेश्वर श्री जी0एस0रावत के नेतृत्व में फायर रैस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई, देखा कि सड़क किनारे खड़े नगरपालिका परिषद के डंपर के अंदर रखे कूड़े में भयंकर रूप से आग लगी थी जिसे तुरंत ही फायर टीम द्वारा कड़ी मसक्कत से होजरील के माध्यम से पंपिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया एवं समय रहते एक बड़ी घटना होने से रोका गया। मौके पर 112 की टीम मौजूद रही।
मीडिया सैल
पुलिस कार्यालय बागेश्वर


