बागेश्वर:फायर टीम बागेश्वर द्वारा गैस सिलेंडर में लगी आग को पूर्ण रुप से बुझाकर बड़ी घटना होने से रोका,घटना में घायलों का जिला चिकित्सालय में किया गया उपचार


श्री चंद्रशेखर घोडके (IPS) पुलिस अधीक्षक, जनपद बागेश्वर द्वारा जनपद पुलिस को राहत बचाव कार्य करने के लिये हर सम्भव सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज दिनांक- *22/03/2025* समय 08:57 बजे फायर स्टेशन बागेश्वर को एक कॉलर द्वारा बागेश्वर नगर क्षेत्र के मंडलसेरा जीतनगर के पास एक घर में lpg गैस सिलेंडर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर फायर स्टेशन इंचार्ज lfm गणेश चंद्र के कुशल नेतृत्व में फायर यूनिट तत्काल घटना स्थल पहुंची अग्निदुर्घटना भवन स्वामी गोविन्द लाल पुत्र श्री भगवान राम निवास जीतनगर मंडलसेरा किराये के घर में रह रहे अनिक कुमार पुत्र श्री धनीराम निवासी कांडा बागेश्वर के रसोई में रखी lpg गैस सिलेंडर में अचानक आग पकड़ जाने से परिवार के लोगों और आस–पास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था। समय रहते हुए अपनी सूझबूझ से मकान मलिक द्वारा जलते हुए गैस सिलेंडर को सुरक्षित खुले स्थान गेहूं के खेत में फेंक दिया था , जिससे कि मकान और उसमें रह रहे लोगों को अग्निकांड के नुकसान से बचाया जा सके । फायर यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जलते हुए सिलेंडर में गीले कम्बल और मिट्टी, रेता, पानी डालकर आग को नियंत्रण किया। तथा आग को पूर्ण रूप से को बुझाकर गैस सिलेंडर को सुरक्षित खुले स्थान पर रखा गया।
सिलेंडर की आग से मकान मलिक जगदीश राम पुत्र श्री भगवान राम उम्र 47 वर्ष, आनंदी देवी पत्नी श्री जगदीश राम, उम्र 40 वर्ष, तारा देवी पत्नी श्री गोविन्द लाल, रूप देवी पत्नी श्री अंकित कुमार उम्र 28 वर्ष, प्रकृति पुत्री श्री अंकित कुमार, राहुल कुमार पुत्र श्री नवीन राम उम्र 25 वर्ष जो आंशिक रूप से झुलस गए थे। जिन्हें तत्काल फायर यूनिट द्वारा उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया ।
बाद समाप्त अग्निशमन कार्य के पश्चात फायर स्टेशन इंचार्ज lfm श्री गणेश चंद्र द्वारा रसोईघर का निरीक्षण किया गया अग्नि कांड से रसोईघर में कुछ सामान जलकर खराब हो चुका था। इंचार्ज द्वारा परिवार और आसपास के लोगों को अग्निसुरक्षा के विषय में आवश्यक जानकारी दी गईं l
फायर यूनिट में कार्यरत
lfm गणेश चंद्र, चालक रमेश बंगारी , चालक जगदीश सिंह, हिमांशु पाठक , Fw हिना , fw पूजा, fw रीता राणा ,fw काजल, fw अंजना सुप्याल।

