बागेश्वर:फायर टीम गरुड़ द्वारा सड़क मार्ग पर गिरे विशालकाय चीड़ के पेड़ को हटाकर बाधित यातायात मार्ग को किया सुचारु


फायर टीम लगातार कर रही है रैस्क्यू कार्य
फायर टीम गरुड़ द्वारा सड़क मार्ग पर गिरे विशालकाय चीड़ के पेड़ को हटाकर बाधित यातायात मार्ग को किया सुचारु
फायर टीम गरुड़ को गड़खेत मार्ग पर पेड़ गिरने से मार्ग अवरूद्ध होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर फायर रेस्क्यू टीम तत्काल घटना स्थल पहुंची। मौके पर देखा तो एक विशाल चीड़ का पेड़ सड़क पर गिरा हुआ था जिससे यातयात मार्ग अवरुद्ध हुआ था। फायर रेस्क्यू टीम ने वुडन कटर से उक्त पेड़ को छोटे-छोटे भागों में कटाकर पेड़ के टुकड़ों को सड़क से किनारा कर सुरक्षित स्थान पर रखकर अवरुद्ध यातायात मार्ग को सुचारू किया गया।



