बागेश्वर:जन जागरूकता कर बढ़ते अपराधों से आम जनमानस को बचाने के प्रयास में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें

कोतवाली बैजनाथ द्वारा जागरुकता अभियान चलाकर स्थानीय आम जनमानस व वरिष्ठ नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों, बढ़ते अपराधों से बचाव को किया जागरुक।

समाज से नशें को दूर रखने में सहयोग करने की आम जनमानस से की अपील ।

” पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा जनपद के प्रभारियों को जनपद के स्कूलों/काँलेजों / नगर/कस्बा /ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं।
पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में कोतवाली बैजनाथ पुलिस द्वारा कोतवाली बैजनाथ क्षेत्रान्तर्गत जागरुकता अभियान चलाकर स्थानीय ग्रामीणो, वरिष्ठ नागरिकों को नशे के सेवन व व्यापार से होने वाले दुष्परिणामों, बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, बाल अपराध, महिला अपराध व सुरक्षा, यातायात नियमों, नये कानूनों आदि के सम्बंध में जानकारी दी गई । अपनी शिकायत नि:संकोच पुलिस को बताएं पुलिस द्वारा हर सम्भव आपकी सहायता की जाएगी ।
साथ ही वर्तमान में विभिन्न माध्यमों से घटित हो रहे साईबर क्राईम के प्रति जागरूक करते हुए साइबर सुरक्षा के तहत साइबर फ्राड होने पर क्या करें, क्या ना करें का महत्व समझाया गया व सोशल मीडिया में किसी अंजान व्यक्ति फोन कॉल पर किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक खाता, एटीएम कार्ड, ओटीपी आदि की जानकारी नही देने और किसी लालच में ना आने, किसी अंजान लिंक व क्यूआर कोड को स्कैन न करने के बारे में बताया गया। डॉयल- 112, महिला हेल्पलाइन नं0- 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098 आदि के बारे में जानकारी दी गई।

Ad Ad Ad