बागेश्वर:जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन हेतु पूरी तरह सतर्क

Ad
ख़बर शेयर करें

बागेश्वर, जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आज एनडीआरएफ कमांडेंट डॉ. शैलेश चौधरी, सीएमओ (एसजी) से भेंट कर जनपद में आपदा की स्थिति और प्रबंधन को लेकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर एनडीआरएफ की तैयारियों, संसाधनों और कार्ययोजना पर गंभीर चर्चा हुई।

एनडीआरएफ कमांडेंट डॉ. चौधरी ने अवगत कराया कि जिले में 33 प्रशिक्षित कार्मिकों को तैनात किया गया है, जो किसी भी आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में आपात स्थितियों से निपटने हेतु समुचित संसाधन, सुरक्षा उपकरण, तथा प्रशिक्षण प्राप्त टीम पूरी तरह तैयार है और सभी व्यवस्थाएं नियंत्रण में हैं।

जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ टीम की तैयारियों की सराहना करते हुए उनकी आवश्यकताओं व संसाधनों की जानकारी ली तथा आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसी भी अप्रत्याशित परिस्थिति से निपटने के लिए पूर्णतः सतर्क, सजग एवं सुसज्जित है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिला आपदा प्रबंधन की सभी इकाइयाँ आपसी समन्वय से कार्य कर रही हैं और जनमानस की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस दौरान इंस्पेक्टर कपिल एहलावत मौजूद रहे।

Ad Ad
Ad Ad