बागेश्वर:जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी सख्त हिदायत— “प्रशिक्षण को हल्के में न लें, हर कदम अहम”


बागेश्वर,
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 की तैयारियों के तहत बीडी पांडे परिसर स्थित सभागार में चल रहे मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई ने प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण कर मतदान अधिकारियों एवं ज़ोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को संबोधित किया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया अत्यंत संवेदनशील होती है, इसका प्रत्येक चरण अत्यधिक महत्वपूर्ण है। “एक छोटी सी लापरवाही भी पूरे चुनाव को प्रभावित कर सकती है। उन्होंने चेताया कि प्रशिक्षण को गंभीरता से लें, हर निर्देश को बारीकी से पढ़ें और समझें, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं निर्वाचन संचालन नियमावली का गहन अध्ययन करने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि “मतदान दिवस पर हर अधिकारी को अपने अधिकार, दायित्व और प्रक्रियाओं की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए।” उन्होंने टीम भावना, सजगता और उत्तरदायित्व को सफल निर्वाचन की कुंजी बताया।
जिलाधिकारी ने कहा कि “चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है, इसमें आपकी भूमिका निर्णायक होती है। जनता का विश्वास बनाए रखना हमारी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है। उन्होंने सभी कार्मिकों को अंतिम समय तक अपडेट रहने, चुनाव सामग्री की सूची भलीभांति जांचने, प्रत्येक दस्तावेज की समझ सुनिश्चित करने और परिस्थिति के अनुसार त्वरित निर्णय लेने की भी सलाह दी।
इस अवसर पर उन्होंने मास्टर ट्रेनरों द्वारा कराए जा रहे व्यवहारिक प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि शुद्ध अभ्यास ही निष्पक्ष और त्रुटिरहित मतदान का आधार बनता है। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी प्रस्थान से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियों की दोबारा पुष्टि कर लें।
प्रशिक्षण में सीईओ गजेन्द्र सिंह सोन, डीडीओ संगीत आर्या, सहायक नोडल दीप चंद्र जोशी व मास्टर ट्रेनर डॉ. राजीव जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



