बागेश्वर:जिलाधिकारी ने किया कोषागार का अर्धवार्षिक भौतिक सत्यापन

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सोमवार को कोषागार का अर्धवार्षिक भौतिक सत्यापन किया। जिलाधिकारी ने कोषागार के दो तालक में रखी बहुमूल्य सामग्रियों,वस्तुओं से संबंधित अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने इन वस्तुओं से संबंधित विभिन्न रजिस्टरों, जैसे पैडलॉक पंजिका और स्टाम्प पंजिका सहित अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों की वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। जिलाधिकारी ने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोषागार में रखी गई सामग्रियों से संबंधित अभिलेखों और रिकार्डों को व्यवस्थित तरीके से रखा जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कोषागार के विभिन्न अनुभागों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कोषागार कर्मियों को वित्तीय अनुशासन बनाए रखने और भविष्य में किसी भी वित्तीय अनियमितता को रोकने के लिए आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कार्यालय में वाटरकूलर की खराब स्थिति होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कोषाधिकारी को तत्काल कार्यवाही कर पेयजल की व्यवस्था सही कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्वच्छता पर भी जोर देते हुए कहा कार्यालय में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाय। साथ ही जिन निष्प्रयोज्य पत्रवालियों को अधिक समय हो गया है उनकी नियमानुसार विनिष्टिकरण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी कन्हैया राम सारकी, कोषाधिकारी आकाश रघुवंशी, सहायक कोषाधिकारी श्याम नाथ, विजय देउपा आदि मौजूद थे।


