बागेश्वर:कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर में विश्व मानक दिवस का आयोजन,जिलाधिकारी बोले — “गुणवत्ता ही प्रगति का आधार है”


📌 विश्व मानक दिवस पर जिलाधिकारी बोले — “गुणवत्ता ही प्रगति का आधार है”
बागेश्वर:कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर में विश्व मानक दिवस का आयोजन जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में सिविल जज (सीनियर डिवीजन) एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अनीता कुमारी विशिष्ट अतिथि रहीं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भारत आज तीव्र गति से विकास के पथ पर अग्रसर है, और इस यात्रा में अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि “गुणवत्ता सुधार केवल नीति नहीं, बल्कि राष्ट्रीय संकल्प है। जब हम मानकों को जीवन का हिस्सा बना लेते हैं, तो वही आत्मनिर्भर भारत की सशक्त नींव बनते हैं।”

जिलाधिकारी ने बताया कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जब वैश्विक अर्थव्यवस्था में गिरावट आई, तब विश्व के देशों ने आपसी सहमति से एक समान गुणवत्ता मानक बनाने का निर्णय लिया, जिससे इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डाइजेशन (ISO) की स्थापना हुई। भारत ने भी 1986 में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) अधिनियम लागू किया तथा समय-समय पर आवश्यक संशोधन कर गुणवत्ता सुधार को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि भारत में उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता लगातार बेहतर हो रही है और देश वैश्विक मानकों की ओर तेजी से अग्रसर है।
कार्यक्रम के दौरान विज्ञान प्रदर्शनी, खाद्य पदार्थों में मिलावट जांच, आईएसआई और हॉलमार्क उत्पादों की सत्यता जांच हेतु स्टॉल, तथा उपभोक्ता जागरूकता पर पोस्टर प्रदर्शनी आयोजित की गई। छात्रों ने नुक्कड़ नाटक और मानक गीत प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी ने उपस्थित विद्यार्थियों और अभिभावकों को जिम्मेदार उपभोक्ता बनने की शपथ दिलाई और कहा कि “मानक केवल मापदंड नहीं, बल्कि उपभोक्ता विश्वास का प्रतीक हैं।”
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अनीता कुमारी ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी देते हुए मानकों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “हर उपभोक्ता को ‘जागो ग्राहक जागो’ अभियान के तहत अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए।” उन्होंने सूचना का अधिकार, भ्रामक विज्ञापनों से बचाव और उपभोक्ता के कानूनी अधिकारों के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मानक न केवल उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हैं, बल्कि उपभोक्ता को न्याय पाने और सही निर्णय लेने में भी मदद करते हैं।
बीआईएस देहरादून शाखा के अधिकारी दीप चंद्र जोशी ने बताया कि इस वर्ष विश्व मानक दिवस की थीम “सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में सामूहिक जिम्मेदारी” पर केंद्रित है। उन्होंने बताया कि स्टैंडर्ड क्लब के छात्र “मानक मित्र” बनकर क्वालिटी कनेक्ट अभियान के अंतर्गत आम लोगों को बीआईएस प्रमाणित उत्पादों के प्रयोग के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन उपप्रधानाचार्य महेश पांडे ने किया और प्रधानाचार्य अपर्णा कांडपाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने अंत में कहा कि “गुणवत्ता और मानक केवल तकनीकी विषय नहीं, यह एक राष्ट्रीय चेतना है जो उपभोक्ता सशक्तिकरण और देश की विश्वसनीयता दोनों को मजबूत करती है।



