बागेश्वर:कोतवाली पुलिस टीम ने 6.60 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोईन) के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध बागेश्वर पुलिस की ताबड़तोड कार्यवाही लगातार जारी,

कोतवाली पुलिस टीम ने 6.60 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोईन) के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
6.60 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोईन) की कीमत लगभग 2 लाख।

मा0 मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद बागेश्वर में श्री चन्द्रशेखर घोडके, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी बागेश्वर श्री अजय लाल साह के पर्यवेक्षण में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर श्री कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दिनांक-08-02-2025 को मण्डलसेरा बाँयपास तिराहे के पास सुनील कुमार लोहिया उर्फ लुक्का पुत्र स्व0 प्रकाश राम निवासी बानरी मण्डलसेरा, थाना व जिला बागेश्वर उम्र 23 वर्ष को संदिग्ध प्रतीत होने पर पूछताछ व चैक किया तो उक्त के कब्जे से 6.60 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोईन) बरामद हुई ।
पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए, उक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली बागेश्वर में मु0 FIR N0-11/25 अन्तर्गत धारा 08/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त का विवरण-
सुनील कुमार लोहिया उर्फ लुक्का पुत्र स्व0 प्रकाश राम निवासी बानरी मण्डलसेरा, थाना व जिला बागेश्वर उम्र 23 वर्ष।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
(1) प्रभारी निरीक्षक श्री कैलाश सिंह नेगी। (कोतवाली बागेश्वर)
(2) हेड कानि0 अम्बा दत्त, कोतवाली बागेश्वर।
(3) हेड कान0 सुरेश आर्या, कोतवाली बागेश्वर।
(4) कानि0 नरेन्द्र नाथ गोस्वामी, कोतवाली बागेश्वर।

Ad Ad