बागेश्वर:मेरा रेशम मेरा अभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया गया,वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलडा द्वारा मूगा रेशम की खेती ये जुडने हेतु किसानों प्रेरित किया गया

ख़बर शेयर करें

दिनांक 26.08.2025 को रेशम फार्म कफलखेत, बागेश्वर में केन्द्रीय रेशम बोर्ड, पी-2 फार्म, शीशमबाडा, देहरादून एवं राज्य रेशम विकास विभाग द्वारा मेरा रेशम मेरा अभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्री किशन सिंह मलडा, वृक्ष प्रेमी, एंव केन्द्री-2 फार्म, शीशमबाडा, देहरादून से डॉ सहदेव चौहान , वैज्ञानिक डी एवं श्री बृजेश रतूडी निरीक्षक (रेशम), एव श्री कमलेश, प्रर्देशक (रेशम) जी उपस्थित रहे। श्री मलडा द्वारा मूगा रेशम की खेती ये जुडने हेतु किसानों प्रेरित किया गया। डॉ सहदेव चौहान जी. वैज्ञानिक-डी द्वारा किसनों को रेशमकीट रोग और उनका प्रबंधन से सम्बन्धित तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। उक्त कार्यक्रम में 32 किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेरा रेशम मेरा अभिमान कार्यक्रम के तहत जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यकम दिनांक 25.08.2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 28.08.2025 तक विभिन्न स्थानों किया किया जायेगा।

Ad Ad Ad Ad